बंद करे

ग्राम चौपाल 2.0

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद गोण्डा बड़े बदलावों का साक्षी बन रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी नीति को लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जनपद में ग्राम चौपाल 2.0 की शुरुआत की। सुशासन नीति के तहत जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ की दिशा में एक अहम कदम है। इसकी शुरुआत 21 जून 2024 से की गई। इन चौपालों में तहसील, विकासखण्ड एवं समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है।