बंद करे

ब्रांड अरगा

ब्रांड अरगा

 

 

जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को ब्रांड अरगा के रूप में बाजार में उतारा गया है। ‘अरगा’ ब्रांड से 55 उत्पाद जुड़े हैं। यह उत्पाद अपनी शुद्धता के लिए जाने जाते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वैदिक घी, अगरबत्ती, अचार, मुरब्बा, पापड़ सहित करीब दो दर्जन से अधिक घरेलू उत्पादों का निर्माण कर रही हैं। इस पहल से दूर-दराज के गांवों में बसी महिलाओं का आगे बढ़ने का अवसर मिला है। ये उत्पाद अब शहर के कई शापिंग मॉल में भी उपलब्ध हैं। ब्रांड अरगा के उत्पादों को अच्छा मार्केट उपलब्ध कराने के लिए अरगा स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।