बंद करे

पृथ्वीनाथ मंदिर गोण्डा

पृथ्वीनाथ मंदिर गोंडा उत्तर प्रदेश के खरगूपुर क्षेत्र में स्थित है। जिले के मुख्यालय  से  पृथ्वीनाथ मंदिर लगभग 30 किलोमीटर  खरगूपुर बाजार से पश्चिम  से स्थित है । यह मंदिर वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण है। पृथ्वीनाथ को ‘लिंगम’ कहा जाता है जो मंदिर में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची शिव लिंग  है, जिसे द्वापर युग में पांडवों के निर्वासन के दौरान भीम द्वारा स्थापित किया गया था। पृथ्वीनाथ मंदिर में आने के बाद सभी  भक्तो को शांति मिलती हैं। शिव के मंदिर के केवल  दर्शनमात्र सभी पीड़ितों व कलाेश दूर हो जाता हैं। भक्तों का विश्वास इस जगह के महत्व को दर्शाता है ..

पृथ्वीनाथ मंदिर भगवान शिव का  बहुत बड़ा  मंदिर  है  की  गोंडा से लगभग 12 कि ० मी०  इटियाथोक  ब्लाक मे पड़ता  है |इस मंदिर  का शिवलिंग बहुत ऊँचा है | यहाँ हर साल शिवरात्रि के दिन बहुत ही भाव्य  मेला लगता है |

फोटो गैलरी

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

गोण्डा के नजदीक फैजाबाद हवाईअड्डा है, जो गोण्डा से 54 किलोमीटर की दूरी पर है व लखनऊ का अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा गोण्डा से लगभग 132 किलोमीटर की दूरी पर है |

ट्रेन द्वारा

गोण्डा जंक्शन -20कि०मी० इटियाथोक स्टेशन

सड़क के द्वारा

गोंडा सड़क के रास्ते से उत्तर प्रदेश से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। गोंडा लखनऊ, बरेली, कानपुर, इलाहाबाद, आगरा और मथुरा जैसे शहरों से बस से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ-साथ निजी परिवहन इन बसों को संचालित करते हैं |