जनपद गोण्डा पर आधारित कॉफी टेबल बुक “ट्रांसफोर्मिंग गोण्डा” का विमोचन माननीय प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जी द्वारा 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर संकलित यह पुस्तक गोंडा जनपद के गौरवशाली अतीत, वर्तमान की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को एक सूत्र में पिरोती है। इस किताब में गोंडा के ऐतिहासिक स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों, और प्राकृतिक सौंदर्य को बेहद खूबसूरती से चित्रित किया गया है। इसके अलावा, “ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा” में जिले में हो रहे विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं का भी विस्तृत वर्णन किया गया है।
यह पुस्तक न केवल गोंडा के निवासियों के लिए गर्व की बात है, बल्कि बाहरी लोगों के लिए भी जनपद की संस्कृति और विकास की यात्रा को समझने का एक माध्यम है। इसे पढ़ते हुए पाठकों को गोंडा के इतिहास और आधुनिक प्रगति का समग्र दृष्टिकोण प्राप्त होता है, जो इस जिले की समृद्धि और उज्जवल भविष्य का साक्षात्कार कराता है।